About Institute
Govt. Industrial Training Institute (ITI) Karaundi, Varanasi
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी, वाराणसी
[Affiliated & Accredited with NCVET, DGT, NIOS & IGNOU]
Industry Partner: Maruti Suzuki India Ltd.(MSIL)
Near B.H.U., Varanasi, Uttar Pradesh- 221005

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी वाराणसी की स्थापना सन् 1960 में हुई थी, उस समय यह संस्थान बी0एच0यू0 कैम्पस में स्थित था। संस्थान के प्रथम प्रधानाचार्य श्री एम0सेन0 गुप्ता दिनांकः-09.04.1963 को हुए थे। संस्थान में 19.07 एकड़ (77180 वर्ग मीटर) भूमि की उपलब्धता है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी वाराणसी का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को शिक्षित करना एवं कौशल विकास के अन्तर्गत संबल प्रदान करना है। इस संस्थान में कुल 27 व्यवसायों की 81 यूनिट में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिसमें एक वर्षीय एवं दो वर्षीय पाठ्यक्रम सम्मिलित है। इंजीनियरिंग एवं नान-इंजीनियरिंग व्यवसायों में कक्षा-8 व कक्षा-10 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ, उ0प्र0 द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन पत्रों पर मेरिट के आघार पर चयनोपरान्त प्रवेश प्रदान किया जाता है, कुछ नान-इंजीनियरिंग व्यवसायों जो महिलाओं से सम्बन्धित है उनकी महिला शाखा(राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-महिला, चैकाघाट, वाराणसी) भी सम्मिलित है। इस संस्थान में टू-वे कम्यूनिकेशन एवं वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है, साथ ही इस संस्थान की बेवसाइट- www.gitikaraundi.org है, जिस पर संस्थान से एवं संचालित व्यवसायों सम्बन्धित समस्त जानकारियाॅ प्राप्त की जा सकती है।
Name of the Institute Government Industrial Training Institute Karaundi Varanasi
Address of the institute Near B.H.U., Varanasi, Uttar Pradesh- 221005
Date of Establishment 1962
DGET File Reference DGT-12/1/2018-TC / DGET-/12/01/1969-TC DATE.06.05.2002 / DGET/12/1/1969
Code Allotted by DGET GR09001474
Contact Nos 0542-2974208
Mobile No 0542-2974208
E mail ID [email protected]/[email protected]
Location-Rural/Urban Urban
LocationLatitude: 25.2709   Longitude: 82.9839
Approach/ How to Reach Near Banaras Hindu University (B.H.U.), Varanasi